अल्मोड़ा, मई 23 -- अल्मोड़ा । स्याल्दे ब्लॉक के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में देघाट पुलिस ने पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, डीएम की ओर से मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षक के खिलाफ निंलबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति ने 15 मई को ब्लॉक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था उनकी 11 साल की बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है। उसी विद्यालय के आरोपी शिक्षक नाथु सिंह ने 13 मई को बेटी के साथ छेड़छाड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर छात्रा के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। बयानों के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच रान...