अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- स्याल्दे, संवाददाता। क्षेत्र में रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने आए चार लोगों का वाहन स्याल्दे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चारों को चोट आई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। रविवार को स्याल्दे में एक निजी स्वास्थ्य शिविर लगना था। शिविर में शामिल होने के लिए हल्द्वानी से डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. मनन वर्मा, डॉ. अनिरुद्ध वर्मा और मार्केटिंग ऑफिसर प्रशांत कार से स्याल्दे की ओर आ रहे थे। रात करीब 11 बजे जैनल-देघाट मोटर मार्ग पर तिमली गांव के पास पुलिया पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते वाहन 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ चारों का रेस्क्यू किया। चोटिल चारों लोगों क...