अल्मोड़ा, नवम्बर 17 -- स्याल्दे। चौकोट जन संघर्ष समिति के सदस्य सोमवार को भी आमरण अनशन पर बैठे। उन्होंने स्याल्दे सीएचसी में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा उन्होंने स्याल्दे में गौशाला निर्माण, आईटीआई में नए ट्रेड खोलने, मल्ला चौकोट में राजकीय पॉलिटेक्टनिक खोलने, स्याल्दे बाजार में पानी की समस्या दूर करने और बाजार में हाईटेक शौचालय बनाने की भी मांग की। यहां प्रधान सेरा माहेश्वरी देवी, प्रधान गोगन्याणी हिम्मत सिंह, जगत सिंह, उत्तम जीना, चौखुटिया आन्दोलन के प्रणेता भुवन कठायत, ललित अधिकारी, प्रहलाद सिंह आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...