अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- स्याल्दे। चौकोट जन संघर्ष सेवा समिति के बैनर तले चल रहा ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं 16 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी याद दिलाई। आमरण अनशन पर संजय नेगी तीसरे दिन भी डटे रहे। क्रमिक अनशन पर आज मनोज नेगी, बसन्ती राणा, भगवती जोशी, लीला देवी बैठीं। आंदोलनकारियों ने कहा कि उन्होंने सीएचसी में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं, लावारिस जानवरों से निजात सहित आठ सूत्रीय मांग रखी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...