अल्मोड़ा, अगस्त 19 -- 'भारत छोड़ो आंदोलन के नायकों और बलिदानियों को देघाट स्थित शहीद स्मारक और शहीदों के गांव भेलीपार ओखलधार में मंगलवार को श्रद्धांजलि देने लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। आज ही के दिन वर्ष 1942 को आंदोलन के लिए अंग्रेस सैनिकों की गोलीबारी का सामना करते शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हीरामणि बड़ोला और हरिकृष्ण उप्रेती को नम आंखों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 19 अगस्त 1942 को कोलकाता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में आंदोलन का बिगुल फूंका था। इसी दिन पाली पछाऊं परगना स्थित देघाट के तल्ला, मल्ला व बिचला चौकोट में भी क्रांति हुई थी। बड़ी संख्या में क्रांतिकारी चौकोट पहुंचे और गोरों के खिलाफ आवाज बुलंद की। अंग्रेज सैनिकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें कई क्रांतिकारी घायल हुए। इसी फायरिंग में क्रांतिवीर हीरमणि बड़...