अल्मोड़ा, मार्च 17 -- स्याल्दे। ब्लॉक के दूरस्थ जैखाल गांव में रविवार रात एक आवासीय बाखली में एकाएक आग धधक गई। परिजनों को जब तक आग लगने का पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग लगने से घर में रखे जेवर, कीमती सामान सहित जरूरी सामग्री जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि पुलिस व ग्रामीणों ने आग की चपेट में आने से अन्य मकानों को बचा लिया। जानकारी के मुताबिक रात करीब नौ बजे भवन स्वामी प्रेम बल्लभ बहुगुणा पत्नी बसन्ती देवी व मां भानी देवी के साथ खाना खा रहे थे। इस दौरान उन्हें ऊपरी मंजिल से कुछ आवाजें सुनाई दीं। जैसे वह ऊपर गए तो उनके होश उड़ गए। घर की ऊपरी मंजिल में आग धधकी मिली। तीनों घर से बाहर आ गए और शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने दूसरी मंजिल के छह कमरों में धधकी आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन आग इतनी भयावह ...