अल्मोड़ा, दिसम्बर 2 -- डीएम अंशुल सिंह ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्याली मोटर मार्ग के लंबित होने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर लापरवाही बरती गई तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला पंचायत सभागार में हुई समीक्षा में डीएम ने स्याली मोटर मार्ग के लंबित होने पर नाराजगी जताई। विभागों में लंबित औपचारिकताओं, अनापत्ति प्रमाण पत्र और कार्य के शुरू नहीं हो पाने की जानकारी ली। स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सड़क में सरकारी भूमि है तो उसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। कहा कि विभागीय लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क निर्माण कार्य को पूरा करें। यहां सीडीओ रामजी शरण शर्मा,...