रुद्रप्रयाग, मई 15 -- केदारनाथ मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विकास प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा अहम पहल की गई है। चंद्रापुरी के निकट स्यालसौड़ में करीब 93.90 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिली पार्किंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा किया गया। गुरुवार को आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि यह पार्किंग निर्माण कार्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केदारनाथ विधायक के विकास कार्यों को तत्परता से पूरा कर रहे हैं। और जो भी घोषणाएं सरकार द्वारा की गयी...