बुलंदशहर, अगस्त 2 -- क्षेत्र के चिंगरावठी गांव में वर्ष 2018 में हुई हिंसा की त्रासदी आज भी यहां के लोगों के दिलों में जिंदा है। इस हिंसा में गांव चिंगरावठी के सुमित चौधरी की हत्या हुई थी। सुमित चौधरी के पिता अमरजीत सिंह सहित अन्य परिजनों को आज भी न्याय का इंतजार है। सुमित चौधरी के पिता अमरजीत सिंह ने बताया कि सुमित की हत्या की ईमानदारी से जांच नहीं हुई, और न ही उन्हें न्याय मिला। उन्होंने उस समय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने न्याय का आश्वासन दिया, लेकिन साढ़े छह साल बीत जाने के बाद भी न तो जांच आगे बढ़ी और न ही किसी तरह की ठोस कार्रवाई हुई। अमरजीत सिंह बताते हैं कि उन्होंने सुमित की हत्या की 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अमरजीत सिंह का ...