बुलंदशहर, अगस्त 2 -- स्याना हिंसा के वायरल वीडियो में उन्मादी भीड़ में शामिल कुछ युवक चीखते-चिल्लाते और नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, शुक्रवार को सजा सुनाए जाने के बाद वहीं अभियुक्त बेहद निराश-हताश नजर आए। सजा सुनाए जाने के साथ ही अधिकांश अभियुक्तों के चेहरे मुरझा गए। कुछ अभियुक्तों के चेहरे पर बेचैनी नजर आई। उनके चेहरे को देखने से साफ नजर आ रहा था कि जोश में की गई गलती ने उनके भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। अभियुक्तों के परिजन भी सजा सुनाए जाने के साथ ही रोने-बिलखने लगे। गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2018 को स्याना हिंसा के बाद कई वीडियो वायरल हुए थे। इन वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और जाम लगाते हुए नारेबाजी करते हुए युवक नजर आ रहे थे। इन्हीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने हिंसा में शामिल युवाओं की पहचान शु...