हापुड़, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा की शुरुआत से पहले ही यात्रा मार्गों की बदहाल स्थिति ने शिवभक्तों की चिंता बढ़ा दी है। स्याना रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास की मुख्य सडक़ इन दिनों गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ब्रजघाट से गंगाजल लेकर मेरठ की तरफ जाने वाले कांवडि़ए इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। यह मार्ग यात्रा के दौरान अत्यधिक व्यस्त और संवेदनशील हो जाता है। लेकिन इस बार प्रशासन की अनदेखी के चलते सडक़ की हालत बेहद जर्जर बनी हुई है। सडक़ों पर गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि थोड़ी सी बारिश में वे पानी से लबालब भर जाते हैं, जिससे फिसलन और दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ...