बुलंदशहर, अगस्त 25 -- स्याना संवाददाता। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार को झंडा पूजन के साथ रामलीला महोत्सव की तैयारियां विधिविधान से आरंभ हुईं। झंडा पूजन के बाद कमेटी के पदाधिकारियों व कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नगर यात्रा निकाली। यात्रा श्री ठाकुर द्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामलीला मैदान आकर संपन्न हुई। कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप ने बताया कि 17 सितंबर से रामलीला मंचन का शुभारंभ होगा। 21 सितंबर को राम बारात, एक अक्टूबर को महाकाली शोभायात्रा, दो अक्टूबर को दशहरा मेला, तीन अक्टूबर को रमणीक भरत मिलाप और चार अक्टूबर को राजगद्दी व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लाला प्रवेश चंद, महेश प्रजापति, संजय श्रोत्रीय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...