बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- नगर में दिवाली की छुट्टियों के दौरान चोरों ने दो बंद मकानों में धावा बोलकर लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, नगर के गणपति विहार कॉलोनी निवासी शिक्षक महेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ दिवाली की छुट्टियों में अपने पैतृक गांव टप्पल (अलीगढ़) गए हुए थे। उनके जाने के बाद घर बंद था और मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और 90 हजार रुपये की नगदी, चार तोले सोने के जेव...