बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- शनिवार को अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर के वैरा मार्ग पर मंशा देवी मंदिर से विवेकानंद स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले के ऊपर बने कई मैनहोल खुले पड़े हैं। इन खुले मैनहोलों के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं इसी मार्ग पर नगर पालिका द्वारा संचालित विवेकानंद स्कूल स्थित है, जहां रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते-जाते हैं। इसके साथ ही इसी रास्ते से होकर रामलीला मैदान तक पहुंचा जाता है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी रामलीला देखने आते हैं। इसके अतिरिक्त हापुड़ रोड को जोड़ने वाला यह मार्ग नगर का व्यस्त मार्ग है, जिस पर दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। उन्होंने शिकायती पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं ...