बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को नगर के नई सड़क स्थित एक कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया। डॉ. इरफान को स्याना विधानसभा प्रभारी व उदित सिंघल को अनूपशहर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नज़मी चौधरी ने संचालन अंकित कुमार ने किया। बैठक में डॉ. मौ. इरफान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चार नवम्बर से शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया दलितों, मुस्लिमों एवं गरीब स्वर्ण वर्ग के मताधिकार को सीमित करने का षड्यंत्र है। ज्ञानेन्द्र राघव, उस्मान, राधे पवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...