हापुड़, जुलाई 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। सावन की कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की आस्था जहां चरम पर है, वहीं प्रशासनिक लापरवाही खतरे को न्योता दे रही है। ब्रजघाट से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों को स्याना रोड नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर पर भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर बने इस फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय यह मार्ग पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है। इस अंधेरे में शिवभक्त कांवड़ लेकर गुजरने को मजबूर हैं, जबकि तेज़ रफ्तार में दौड़ते वाहन किसी भी अनहोनी का कारण बन सकते हैं। कई कांवड़ियों ने बताया कि रात के समय रास्ता दिखाई नहीं देता और जान जोखिम में डालकर आगे बढ़ना पड़ता है। भोले बाबा का नाम लेकर तो चल रहे हैं, लेकिन रास्ते की स्थिति बेहद खतरनाक है। गौरतलब है कि डीएम पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि का...