बुलंदशहर, फरवरी 27 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बदमाशों पर कार्रवाई में फिसड्डी रहने कर स्याना, शिकारपुर और अनूपशहर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में थाने पर बैठकर वेरीफिकेशन करने की बजाय उपनिरीक्षकों को घर जाकर पासपोर्ट का वेरीफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा बुलन्दशहर पहुंचकर अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्कवाड, साईबर सेल, नाफिस सेल व स्वाट/ सर्विलांस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। डीआईजी ने जनपदीय अपराध शाखा की लम्बित विवेचनाओं का अर्दली रुम कर विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्याना सर्किल का एचएस शून्य पाया गया। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी शिकारपुर व अनूपशहर का एनडीपीएस के अन्तर्गत कार्यवाह...