बिजनौर, जुलाई 26 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ में स्थित होली चौक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ श्रद्धालु शिव परिवार के वाहन नंदी को चम्मच और कटोरी से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि नंदी दूध पी रहे हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार रात गांव स्याऊ के होली चौक स्थित मंदिर में बीती रात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु मंदिर परिसर में रखी नंदी की मूर्ति को दूध पिलाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग दूर-दराज से आकर नंदी को दूध पिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...