नई दिल्ली, जून 28 -- फ्रांस की सरकार ने सार्वजनिक रूप से धू्म्रपान करने पर रोक लगाने का ऐलान किया है। अगर कोई भी नागरिक ऐसा करते पाया जाता है तो उसके ऊपर एक तगड़े जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि समुद्र तटों, पार्कों, सार्वजनिक उद्यानों और बस शेल्टरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया गया है। फ्रांसीसी सरकार के आदेश के मुताबिक लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और स्कूलों के बाहर भी धूम्रपान की अनुमति नहीं होगी। सरकार के मुताबिक इस फैसले का उद्देश्य बच्चों को पैसिव धूम्रपान से बचाना है। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर करीब 135 यूरो यानी 13000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि सरकार के इस फैसले में इलेक्ट्रोनिक स्मोकिंग का कोई प्रावधान नह...