जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- जमशेदपुर में स्मॉल एंड मीडियम बिल्डर एसोसिएशन का गठन रविवार को साकची स्थित एक होटल में किया गया। इसका संरक्षक शिवशंकर सिंह और अध्यक्ष नीरज सिंह को बनाया गया है। एसोसिएशन का उद्देश्य शहर के जितने भी छोटे और मझोले बिल्डर हैं, उनकी समस्याओं का समाधान है। संरक्षक शिवशंकर सिंह ने इस मौके पर बताया कि शहर से बिल्डरों का पलायन रोकने के लिए एसोसिएशन का गठन करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर के बिल्डरों को बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को बायलॉज को कुछ नरम करना पड़ेगा, ताकि बिल्डिंग बनाने में सहूलियत हो। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में कई जगहों पर आदिवासी जमीन है, जिसके कारण बिल्डरों की परेशानी होती है। वहीं कंपनी क्षेत्...