नई दिल्ली, अगस्त 4 -- आज शेयर बाजार में जिन कंपनियों की हालत खराब है उन कंपनियों की लिस्ट में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank Ltd) भी है। कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत की गिरावट आज देखने को मिली है। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 2023 में हुई थी। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का भाव इश्यू प्राइस से भी कम का है।52 वीक लो लेवल पर भाव बीएसई में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 21 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों भाव 8 प्रतिशत टूटने के बाद 20.09 रुपये के लेवल पर आ गया। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2221.95 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- चर्चित कंपनी दे रही है 1 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट नजदीक60% तक टूट चुका है शेयर कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 25 रुपये पर हुई थी। उसक...