नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- स्मॉलकैप कंपनी वा टेक वाबाग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वा टेक वाबाग के शेयर गुरुवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1449.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसे नेपाल के एक बड़ा रिपीट ऑर्डर मिला है। वा टेक वाबाग 30 मिलियन से 75 मिलियन डॉलर के बीच के ऑर्डर को लॉर्ज कैटेगरी में रखती है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का भी इस स्मॉलकैप कंपनी पर बड़ा दांव है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1943.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1109.35 रुपये है। नेपाल से मिले ऑर्डर के डीटेल्सस्मॉलकैप कंपनी वा टेक वाबाग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे नेपाल में मेलाम्ची वाटर सप्लाई डिवेलपमेंट बोर्ड (MWSDB) से लॉर्ज रिपीट ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सुंदरीजल व...