नई दिल्ली, मार्च 6 -- स्मॉलकैप कंपनी मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 35.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में यह उछाल कई सप्लाई ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। साथ ही, कंपनी की बाजार मौजूदगी भी बढ़ी है। मुक्का प्रोटीन्स को घरेलू बाजार में अवंती फीड्स और इंटरनेशनल सप्लाई के लिए पदमा फीड से ऑर्डर मिला है। इसी के साथ कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक करीब 200 करोड़ रुपये पहुंच गई है। कंपनी को मिले हैं 44 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डरमुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) को 44.28 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डर मिले हैं। मुक्का प्रोटीन्स ने अवंती फीड्स के साथ एक बड़ा सप्लाई एग्रीमेंट किया है। यह सप्लाई ऑर्डर 31.77 करोड़ रुपये का है, इसमें फिश मील और फिश ऑयल की सप्लाई की ...