नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- कोहरे और धुंध से मिलकर बनी स्मॉग की चादर ने सोमवार को दिल्ली की रफ्तार धीमी कर दी। दृश्यता कम होने से उड़ानों के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को दृश्यता का स्तर शून्य होने से 60 से अधिक उड़ानें कैंसिल कर दी गईं जबकि 5 को डायवर्ट कर के दूसरे शहरों में उतारना पड़ा। इतना ही नहीं 90 से अधिक ट्रेन दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर देर से पहुंचीं। मेट्रो में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी गई। हालांकि, मेट्रो का परिचालन बाधित होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (डायल) ने सुबह 10 बजे के बाद एक्स पोस्ट में बताया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित है। दोहपर तक 60 से अधिक उड़ानें रद्द होने और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना थी। इ...