कटिहार, मई 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि।? थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अयोध्या प्रसाद हाई स्कूल के पुराने भवन से 14 युवकों को मादक पदार्थ सेवन करते पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने कुल 3.10 ग्राम स्मैक बरामद किया है। गिरफ्तार युवक मधेली, तीनघरिया, मलिनियां के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाई स्कूल के पुराने खंडहरनुमा भवन में कई लड़के मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। सूचनोपरांत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश पुलिस बलों के साथ तीन गाड़ियों से हाई स्कूल पहुंचे। जहां छापेमारी के दौरान 14 युवकों को मादक पदार्थ सेवन करते पकड़ा गया। इनकी तलाशी में सभी के पास से थोड़ा थोड़ा स्मैक बरामद किया गया। सभी पकड़ाएं युवकों को पूछताछ के लिए कोढ़ा थाना ले जाया गया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कुरसेला थाना में प्र...