रुडकी, फरवरी 28 -- गुरुवार रात को सुल्तानपुर पुलिस कुंहारी गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस को अपनी ओर आते देख व्यक्ति भाग कर एक खंडहर में छिप गया। पुलिस ने पीछा कर खंडहर से व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दूसरी ओर गुरुवार रात लक्सरी गांव के फाटक के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से खड़ा मिला। पुलिस को देखते ही अचानक वह भागने लगा। तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति से 4.25 स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक कौशिक निवासी कनखल बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...