बहराइच, जून 2 -- रुपईडीहा। सोमवार की सुबह 10 बजे रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहे एक युवक को चार सौ ग्राम से अधिक स्मैक व 100 एमएल की तीन शीशी कोडीन सहित क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय जमुनहा के जवानों ने गिरफ्तार किया है। जमुनहा पुलिस कार्यालय के इंचार्ज उपेंद्र बूढ़ाथोकि ने बताया कि बांके जिले के बैजनाथ गांव सभा वार्ड नं 5 के 25 वर्षीय रियाजुद्दीन हलवाई की जांच के दौरान यह बरामदगी हुई है। रियाजुद्दीन को अग्रिम कार्यवाही के लिए नेपालगंज स्थित बांके जिला पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...