मोतिहारी, जुलाई 19 -- रक्सौल,हिसं। शहर से सटे गांधीनगर वार्ड नंबर 9 में पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी करके 154 ग्राम स्मैक व 842 ग्राम गांजे के साथ दो धंधेबाज बृज किशोर यादव उर्फ पुलिस पिता राम छतरी यादव ग्राम अहिरवा टोला वार्ड नंबर 2 एवं फिरोज अहमद पिता मोहम्मद यूसुफ शकीरा गांधीनगर वार्ड नंबर 9 गिरफ्तार किया।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्री कुमर ने आज की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना थी कि ड्रग्स की खेप की डील हो रही है। सूचना पर टीम गठित करके तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घेराबंदी करके ड्रग्स सहित रंगेहाथों दोनों धंधेबाज को दबोच लिया। इस सिलसिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार धंधेबजों को आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भे...