मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में 10 साल से स्मैक व चरस का पैडलर ग्रुप चला रहे मादक पदार्थ माफिया मनोज साह उर्फ मनोज तुरहा, रवि गुप्ता और अशोक गुप्ता की संपत्ति जब्त होगी। तीनों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव नगर थाने से डीएम कार्यालय में अनुमोदन के लिए भेजा गया है। डीएम की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव को लेकर सीजेएम न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी। नगर थाने की पुलिस ने तीनों स्मैक माफिया की शहर में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति तलाश की है। मनोज का कालीबाड़ी रोड में भव्य मकान व जमीन है। इसी रोड में कालाजार सेंटर के बगल में भी जमीन व मकान है। रवि का मालीघाट नाका के बगल में अपार्टमेंट है। वहीं, अशोक का शास्त्री नगर में भव्य मकान व जमीन है। इसके अलावा तीनों के चार बैंक एकाउंट का भी पुलिस ने सुराग लगाया है। बालूघाट में ...