शामली, मई 19 -- पुलिस ने जिजौंला मे दबिश देकर स्मैक बेच रही एक महिला व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुये 22 ग्राम व बारह हजार सात सौं रूपयों को बरामद किया है। आरोपी महिला लम्बे समय से स्मैक बेच रही थी,विगत दिनों किसी युवक को स्मैक बेचने का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव जिजौला मे वर्षो से स्मैक बेच रही एक महिला अनीस पत्नी इसराइल व उसके साथी मुसब्बर पुत्र रूस्तम को गिरफ्तार किया है। पकडे गयें दोनो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक व 12700 रूपयों की नगदी को भी बरामद किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरेापी महिला पुलिस को देखकर भागने लगी थी। जिसको पकडने के लिये महिला आरक्षी दौडी और पकड लिया। तलाशी मे नगदी व स्मैक को बरामद किया गया। पुलिस ने पकडे गये आरेापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये ज...