रुडकी, सितम्बर 14 -- ऑपरेशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम पाडली गुर्जर स्थित एक परचून की दुकान पर छापा मारा। टीम ने यहां दुकानदार को स्मैक बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस ने पाडली गुर्जर स्थित परचून की दुकान पर छापा मारा। यहां दुकानदार के पास से 10.12 ग्राम स्मैक बरामद की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी परचून की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...