लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई में आश्रय कॉलोनी के पास स्मैक बेचने की शिकायत करने पर महिला के साथ घर में घुस कर मारपीट की। आरोपितों के चंगुल से बच कर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एल्डिको उद्यान 2 निवासी प्रीति विश्वकर्मा ने मोहल्ले की कुछ महिलाओं पर स्मैक बेचने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। यह जानकारी होने पर आरोपित गीता, पूजा, गुलनाज और शहनाज ने घर में घुस कर हमला किया। प्रीति के साथ उसकी सहेली दीपा को बुरी तरह से पीटा गया। मोहल्ले वालों को आते देख आरोपित महिलाएं भाग गई थी। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गीता, पूजा, गुलनाज और शहनाज को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित महिलाएं कैरियर के तौर...