लखनऊ, फरवरी 21 -- तकरोही में घर के बाहर स्मैक पी रहे युवक महिला के टोकने पर उग्र हो गए। महिला पर हमला कर उसके बाल पकड़ जमीन पर पटक दिया। झगड़ा होते देख महिला को बचाने दौड़ी पड़ोसी को भी बुरी तरह से पीटा गया। आरोपितों ने महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। गेट के सामने से हटने के लिए कहा बाराबंकी निवासी रेनू परिवार के साथ तकरोही में किराए पर रहती है। 19 फरवरी की दोपहर 7.30 बजे विशाल, तुषाल, कुनाल और विकास स्मैक पी रहे थे। हल्ला होने पर वह घर से बाहर निकली। आरोपितों को नशा करते देख वहां से जाने के लिए कहा। यह बात विशाल और उसके साथियों को पसंद नहीं आई। आरोपितों ने रेनू पर हमला बोल दिया। उसे दौड़ा कर पीटा। बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। मदद कर रही पड़ोसी को भी नहीं बख्शा विशाल और...