मधेपुरा, दिसम्बर 1 -- कुमारखंड। थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत स्थित जोरावगंज वार्ड 10 में रविवार को एक युवक ने स्मैक पीने से मना करने पर आक्रोशित होकर एक भाई-बहन के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जोरावरगंज वार्ड 10 निवासी जख्मी नौरोज अलम ने बताया कि उसके दरवाजा पर वार्ड दस निवासी मो गुड्डू अपने साथियों के साथ प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक, सेनफिक्स पी रहा था। ऐसा करने से मना करने पर मो गुड्डू , मो सलाम , मो नसरुल सहित अन्य लोग आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। इस घटना में नौरोज आलम और उनकी बहन तनजेरून खातून जख्मी हो गयी। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया गया । थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है। पीड़ित की ओर से आवेदन दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...