अररिया, सितम्बर 18 -- बिहार के अररिया में स्मैक पीने से करने पर स्मैकरों ने तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक में हुई। घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घायलों में कुछ लोगों के आंखों में तेजाब का छींटा पड़ने की वजह से उसे अररिया के ही महादेव चौक स्थित आंखा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। जहां उपचार के बाद में सभी को फिर सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। घायलों में तीन लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस एक्टिव हुई और धामा मटियारी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में ...