मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र में दादर के पास से चार वर्ष पहले 40 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार धंधेबाज धीरज कुमार के विरुद्ध विशेष कोर्ट एनडीपीएस एक्ट संख्या-दो में अब तक एक भी गवाह पेश नहीं किया गया। इस मामले में सभी पांच गवाह पुलिस महकमे से हैं। विशेष कोर्ट ने गवाह पेश करने के लिए तीन सितंबर तक अंतिम मौका दिया है। उस दिन आरोपित धीरज कुमार की भी विशेष कोर्ट में पेशी का आदेश दिया गया है। अहियापुर थाने के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार ने 11 नवंबर 2021 को एफआईआर कराई थी। कहा था कि गुप्त सूचना पर दादर के निकट एक बंसवारी से धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 40 पुड़िया में कुल 20 ग्राम स्मैक जब्त की गई थी। मामले में अहियापुर के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक सुभाषचंद्र सिंह न...