मुजफ्फरपुर, मार्च 23 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्मैक व अन्य मादक पदार्थ के धंधे में शामिल धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। जेल में बंद इन आरोपितों के खिलाफ समय से चार्जशीट दायर करने के साथ स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद में पुलिस जुटी है। इसके अलावे वर्तमान में सक्रिय धंधेबाजों के संबंध में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने स्मैक व अन्य मादक पदार्थों के धंधेबाजों के खिलाफ संबंधित थानेदारों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा है कि पूर्व से चिह्नित और वर्तमान में सक्रिय सभी धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर सख्ती करें। बताया जाता है कि बीते साल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर दर्जनो धंधेबाज और स्मैकियों को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी केस के संबंधित ...