मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्मैक और गांजा धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान में फिर से तेजी आई है। रविवार की रात नगर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में सिकंदरपुर सहित अन्य थाना इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान सिकंदरपुर इलाके से कई संदिग्ध धंधेबाजों को पकड़ा गया। उसके पास से मादक पदार्थ बरामद होने की इलाके में चर्चा है। फिलहाल, सभी को थाने पर रखकर देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम कार्रवाई में जुटी है। बताया गया कि इस छापेमारी में नगर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, बेला और महिला थानेदार के साथ अन्य पुलिस बल शामिल रहे। इधर, नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम को कुछ उपलब्धि मिली है। सोमवार को इसका खुलासा करते हुए विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...