बरेली, जनवरी 20 -- बरेली। स्मैक के साथ पकड़े गये पौड़ी गढ़वाल के युवक ने फ़ास्ट ट्रैक प्रथम राघवेंद्र मणि की कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को छह माह दस दिन की कैद और आठ हजार जुर्माने की सजा सुनाई। जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर एक से आठ सितंबर 2019 को पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार निवासी आयुष बिष्ट को छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा था। इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक प्रथम राघवेंद्र मणि की कोर्ट में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...