देहरादून, अक्टूबर 28 -- विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस 7.3 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पहले भी सहसपुर थाने से दो बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सभावाला फोर लेन हाई से तिपरपुर में बस स्टॉप पर चेकिंग के दौरान वहां एक व्यक्ति पुलिस को देकर सकपकाने लगा और मुड़कर जाने लगा। शक होने पर उसे पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। रोकने पर वह हाथ से एक पन्नी फेंकने लगा। पन्नी को खोलकर देखा तो उसने स्मैक था। तोलने पर स्मैक का वजन 7.3 ग्राम हुआ। आरोपी की पहचान समीर पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम माजरी के रूप म...