रुद्रपुर, जनवरी 15 -- नानकमत्ता। पुलिस ने स्मैक तस्करी में दो महिलाओं को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों महिलायें मां बेटी हैं। महिला का पुत्र व दो अन्य स्मैक तस्करी के आरेापी को भी नामजद किया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को एसआई संजय कुमार, एसआई शंकर सिंह बिष्ट, धनराज, शुभम सैनी, बबीता रानी को गश्त के दौरान ड्यूढ़ी मोड़ चौराहे से खेमपुर की ओर दो महिलायें संदिग्ध दिखी। जो पुलिस को देखकर भागने लगी। पीछा करने पर पकड़ा तो उनके पास स्मैक बरामद हुई। युवती ने अपना नाम किरन कौर पुत्री संतोख सिंह व महिला ने अपना नाम गुरमेज कौर पत्नी संतोख सिंह निवासी खेमपुर बताया। दोनों पकड़ी महिलायें मां-बेटी हैं। किरन कौर के पास 8.71 ग्राम स्मैक तथा गुरमेज कौर के पास 3.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गुरमेज कौर ने पुलिस को बताया कि स्मैक ग्राम पचपेड़ा ...