भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मैक तस्करी में पकड़े गए पश्चिम बंगाल के एक तस्कर सहित तीन अभियुक्तों को कोर्ट ने गुरुवार को सजा सुनाई। एडीजे प्रथम सह एनडीपीएस के विशेष जज की अदालत ने जिन अभियुक्तों को सजा सुनाई उनमें पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित कालीचौक के रहने वाले हसन को नौ महीने की सजा और एक हजार रुपये अर्थदंड। बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज गंगटी के रहने वाले अमरदीप को एक महीने की सजा और एक हजार रुपये जुर्माना। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा वादरपुर के रहने वाले अमर कुमार को भी एक महीने की सजा और एक हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। इस कांड में सरकार की तरफ से बहस करने वाले एनडीपीएस के विशेष पीपी श्रीधर कुमार सिंह ने बताया कि कजरैली थाना में पदस्थापित एएसआई पवन कुमार के बयान पर पिछले साल 28 अगस्त को केस दर्ज किया...