रुडकी, अगस्त 2 -- एनडीपीएस के दो साल पुराने मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी आखिरकार लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार करने के बाद हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अगले आदेश तक उसे जेल भेज दिया है। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली के दरोगा दीपक चौधरी तथा सिपाही अरविन्द चन्देल की टीम ने छापा मारकर आरोपी अजाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। उसे हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...