हरिद्वार, जनवरी 10 -- नशे के खिलाफ अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्करी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 26 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन बहादराबाद फ्लाईओवर के पास से आरोपी गुफरान पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती रुड़की को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस तस्करी में प्रयुक्त उसके स्कूटर को भी सीज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली रुड़की और मंगलौर सहित विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...