चम्पावत, अक्टूबर 8 -- बनबसा। स्मैक तस्करी के तीनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि रवि उर्फ गन्ठा पर बनबसा थाने में गुंडा एक्ट, चोरी व अवैध शराब के दस केस हैं। खुक्का के खिलाफ बनबसा थाने में शराब के तीन व एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। जबकि लक्की नानकमत्ता थाने का हिस्ट्रीशिटर है। इसके खिलाफ नानकमत्ता में पांच अभियोग दर्ज हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...