किशनगंज, नवम्बर 24 -- किशनगंज। संवाददाता बस स्टैंड के पास स्मैक मामले में की गई कार्रवाई में सदर थाना में दो महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बस स्टैंड के पास पकड़ी गई दोनों महिला के पास से कुल 8.1 ग्राम स्मैक जप्त किया गया था। मामले में महिला चांदनी देवी व बंटी खातून को गिरफ्तार किया गया था। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। वहीं मामले में पुलिस ने सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की रात्रि को भी बस स्टैंड रेलवे लाइन के पास छापेमारी की थी।हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की टीम रात्रि में करीब एक घंटे तक वहां मौजूद रही और आसपास के तलाशी अभियान चलाती रही।इस दौरान उस समय वहां से गुजरने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही थी।इधर इस का...