देहरादून, नवम्बर 21 -- देहरादून। बोलेरो कार से नशा तस्करी कर रहे दो आरोपी पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पाम सिटी के पास से बोलेरो को रोका गया। उसमें सवार आदिल हुसैन उम्र 38 वर्ष निवासी सी ब्लाक, नई बस्ती, रेसकोर्स पुलिस लाइन के पीछे और हेमंत सेमवाल उम्र 36 वर्ष निवासी देवऋषि एंक्लेव, पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से 15.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों खुद नशे के आदी हैं। अपनी जरूरत पूरा करने के साथ अन्य लोगों को बेचते भी हैं। दोनों आरोपी पहले जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...