पूर्णिया, फरवरी 23 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने चार ग्राम स्मैक के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।धराए आरोपियों की पहचान जानकीनगर थाना के जेबीसी वार्ड नंबर तीन निवासी चंदन कुमार, गंगापुर वार्ड नंबर 14 निवासी संतोष कुमार एवं कारी मंडल टोला वार्ड नंबर 15 कारी मंडल टोला वार्ड नंबर 15 निवासी राकेश कुमार उर्फ लूटन कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की पछियारी टोला जेबीसी नहर के बगल में कुछ व्यक्ति स्मैक की चोरी छिपे खरीद बिक्री कर रहे हैं। छापेमारी कर धराए आरेपियों के पास से 4 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल एवं नगद 300 रूपए के बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...