पूर्णिया, मई 28 -- रानीपतरा, संवादसूत्र। मुफस्सिल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 213 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुफस्सिल थाना में प्रेसवार्ता करते हुए सदर एसडीपीओ कौशल किशोर कमल ने बताया कि सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान बेलौरी से पूर्णिया जीरोमाईल की ओर जाने वाली वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस के द्वारा काले रंग की कार को रूकने का इशारा किया गया। कार चालक रुकने की बजाय कार को लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। गाड़ी में चालक सहित अन्य तीन व्यक्ति बैठे थे। जिसमें अब्दुल बासीत उम्र 23 वर्ष निवासी महसेली गितवास, थाना बौसी (रानीगंज), जिला अररिया, रवि मल्लिक उम्र 24 वर्ष निवासी अररिया, थाना अररिया सदर, जिला अररिया, महताब आलम उम्र 27 ...