रुडकी, नवम्बर 28 -- पुलिस ने गुरुवार रात को चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। बाकि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है जो भी केस से शामिल होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...